उर्वशी रौतेला ने दीपि‍का पादुकोण ह‍िट गाने पर किया डांस

नई दिल्ली
उर्वशी रौतेला अपने फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके एक डांस वीड‍ियो ने धूम मचा दी है. उर्वशी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीड‍ियो एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण के ह‍िट नंबर पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये गाना रामलीली फिल्म का ढोल बाजे है.उर्वशी ने वीड‍ियो पोस्ट करते हुए ल‍िखा, संजय लीला भंसाली के गानों पर परफॉर्म करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. मुझे अपने स्कूल का वो दिन आज भी याद है जब मैंने 'निम्बूड़ा' सॉन्ग पर डांस किया था और पहला प्राइज जीता था. अभी पता चला है कि हम दोनों के जन्मदिन भी एक दिन के अंतर पर आते हैं."

उर्वशी का डांस दीपिका की टक्कर का है. इस वीड‍ियो को फैंस ने भी खूब पसंद किया है. उर्वशी के डांस वीड‍ियो के साथ देवदास फिल्म में माधुरी के लुक में तैयार कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें हरा रंग डाला गाने से प्रेर‍ित हैं. हरे रंग का लहंगा पहने उर्वशी ने पोस्ट की गई तस्वीरों में ल‍िखा, Na chand hatheli par sajaya