जिले के 16406 किसानों को होगा 9.78 करोड़ का भुगतान

खरगोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2017 के तहत जिले के किसानों को भुगतान करने के निर्देश प्राप्त हुए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप सचिव श्री बीएस धुर्वे ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को पत्र के माध्यम से कहा कि जिले के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों के भुगतान के प्रमाण पत्र 23 जुलाई तक वितरित करें। योजना के तहत जिले के 16406 किसानों को 9.78 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह प्रदेश के 17 लाख 77 हजार किसानों को 5.260 करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा। [caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] इन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उनके भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी उपस्थित होंगे और किसानों को भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इनमें 5 जुलाई को विदिशा, 6 जुलाई को रायसेन के उदयपुरा, 7 जुलाई को सागर, 8 जुलाई को देवास, 11 जुलाई को शाजापुर एवं राजगढ़, 12 जुलाई को सीहोर के आष्टा, 16 जुलाई को उज्जैन के बड़नगर, 18 जुलाई को सतना एवं 23 जुलाई को गुना में कार्यक्रम आयोजित होंगे।