एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को दर्शक पहली बार करते देखेंगे यह कमाल

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को दर्शक पहली बार करते देखेंगे यह कमाल

मुंबई
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का कहना है कि वह पहली बार किसी शो में सबसे कठिन नृत्य शैली फ्लैमेंको परफॉर्म करेंगी। उर्वशी डांस शो ‘द डांस प्रोजेक्ट’ में फ्लैमेंको परफॉर्म करेंगी।

उर्वशी ने जारी बयान में कहा, ‘‘यह पहली बार है, जब दर्शक मुझे इस शैली में डांस करते देखेंगे। फ्लैमेंको बहुत ही मुश्किल डांस फॉर्म है और इसे करने से पहले इसे गहराई से समझना होता है। मैंने इसके बारे में बहुत पढ़ा है और इसे करने की बहुत प्रैक्टिस की है।’’

यह शो नए डांस फॉर्म आजमाने का एक साझा प्लेटफॉर्म है, जहां बॉलीवुड, टीवी और यूट्यूब के सितारे आकर हाथ आजमाते हैं।

इसका प्रसारण सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर होता है।