एयरटेल ने लॉन्च किए 5 नए स्मार्ट रीचार्ज पैक, जानें फायदे
नई दिल्ली
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने इस साल सितंबर में ही 6 किफायती रीचार्ज पैक लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत 25 रुपये से शुरू होकर 245 रुपये तक थी और अब कंपनी ने 5 नए स्मार्ट रीचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 34 रुपये, 64 रुपये, 94 रुपये, 144 रुपये और 244 रुपये है। आइए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं:
एयरटेल का 34 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज
यह प्लान एयरटेल के अन्य स्मार्ट रीचार्ज प्लान्स में सबसे सस्ता प्लान है। इसमें ग्राहकों को 100एमबी डेटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है और लोकल कॉल्स पर 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लगेगा।
एयरटेल का 64 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को 200एमबी का डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल कॉलिंग पर 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज लगेगा। बात करें टॉकटाइम की, तो इसमें 54 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा।
एयरटेल का 94 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज
इस प्लान में ग्राहकों को 500एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। लोकल कॉल करने पर 30 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज लगेगा।
एयरटेल का 144 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज
इस प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।