ओयो की मौजूदा, पूर्व कर्मचारियों से 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की योजना

ओयो की मौजूदा, पूर्व कर्मचारियों से 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की योजना

नयी दिल्ली
 होटल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी ओयो ने अपने करीब 250 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से उनके शेयर विकल्प को भुनाने की पेशकश की है। कंपनी का इरादा जनवरी में अपने मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से 40 से 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने का है। ओयो ने बयान में कहा कि इसका क्रियान्वयन कंपनी के मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में द्वितीयक अधिग्रहण कार्यक्रम के जरिये किया जाएगा। 

कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्ष के दौरान कर्मचारी शेयर विकल्प कार्यक्रम (इसॉप) के तहत 15 से 20 करोड़ डॉलर की खरीद- फरोख्त होगी।    इस बारे में ओयो होटल्स एंड होम्ज के सीएचआरओ दिनेश रामामूर्ति ने कहा, ‘‘आज हम इस कार्यक्रम की घोषणा अपने पात्र कर्मचारियों के लिए कर रहे हैं। यह हमारी ओर से अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पुरस्कार देने का प्रयास है।