सुब्रमण्यन स्वामी ने RBI के नए गवर्नर की नियुक्ति पर उठाए सवाल, PM मोदी को लिखी चिट्ठी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास अपने पद का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शक्तिकांत दास पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को बचाने का प्रयास कर सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पत्र भी लिखा है। स्वामी ने आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पी चिंदबरम को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी।
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास फिलहाल वित्त आयोग के सदस्य हैं। वो पूर्व वित्त सचिव भी रह चुके हैं। कहा जा रहा है कि दो साल पहले शक्तिकांत दास ने नोटबंदी के दौरान बेहद अहम भूमिका निभाई थी।