कटरीना बनीं सेंटा, बॉलिवुड के नए शादीशुदा कपल्स को देंगी ये शानदार तोहफे
एक तरफ जहां फिल्मी सितारें क्रिसमस के सेलिब्रेशन में बिज़ी हैं, वहीं ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने इस साल सेंटा क्लॉज बनने का फैसला किया है और वह भी बॉलिवुड के नए शादीशुदा जोड़ों के लिए।
दरअसल कटरीना इस साल शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस' और सोनम कपूर आहूजा-आनंद आहूजा' को स्पेशल गिफ्टस देने वाली हैं।
इस बारे में बात करते हुए कटरीना ने कहा कि वह रणवीर को मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई जैकेट गिफ्ट करेंगी और निक जोनस को एक शेरवानी क्योंकि अब तो उनका भारत में आना-जाना लगा ही रहेगा।
वहीं कटरीना, प्रियंका को और सोनम को प्राइवेट प्लेन बतौर गिफ्ट देंगी। बकौल कटरीना, आने वाले वक्त में प्रियंका और सोनम विदेश के सफर पर रहेंगी और इसलिए प्राइवेट प्लेन उनके लिए बेस्ट है। जब बात दीपिका को गिफ्ट देने की आई, तो उन्होंने कहा कि चूंकि दीपिका जल्द ही प्रॉडक्शन में एंट्री करने वाली हैं, इसलिए वह उन्हें एक ऑफिस गिफ्ट करेंगी।
बता दें कि कटरीना ने ये सब बातें मजाकिया लहजे में कहीं, लेकिन हो सकता है कि वाकई वह हाल ही में शादी करने वाले बॉलिवुड कपल्स को खास तोहफा दें। वैसे क्रिसमस के मौके पर उन्होंने अपने दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी, जिसमें शाहरुख खान से लेकर स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशा आयूब पहुंचे।
बात करें फिल्मों की, तो कटरीना कैफ हाल ही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान स्टारर 'ज़ीरो' में नज़र आई थीं और उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहा गया। अब वह जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' में नज़र आएंगी।