कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, इन 16 प्रत्याशियों को मिला टिकट

कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, इन 16 प्रत्याशियों को मिला टिकट

भोपाल 
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 नामों का ऐलान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने  शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, उसमें  155 नामों की घोषणा की गई थी.

कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वो 31 जुलाई से पहले अपनी पहली सूची जारी कर देगी. लेकिन एक-एक सीट और एक-एक नाम के लिए पार्टी में इतनी मारामारी थी कि  ये नाम तय नहीं पाए. इससे पहले करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमिटी की लगातार मैराथन बैठकें हो रही थीं. लेकिन नेताओं के आपसी विरोध के कारण नाम तय नहीं हो पा रहे थे.

दूसरी सूची में कांग्रेस ने 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये हैं। शनिवार की रात जारी सूची में 155 प्रत्याशियों को ऐलान किया गया था. छतरपुर जिले के राजनगर में प्रत्याशी को लेकर मचे घमासान के बीच अन्तत: पार्टी ने विधायक विक्रम सिंह नाती राजा को प्रत्याशी घोषित किया. सूची में पांच विधायकों को फिर से मौका दिया गया है.

प्रत्याशियों की लिस्ट-

  • विजयपुर-रामनिवास रावत
  • सबलगढ़-बैजनाथ कुशवाह
  • दतिया-राजेन्द्र भारती
  • शिवपुरी-सिद्धार्थ लाडा
  • कोलारस-महेन्द्र सिंह यादव
  • गुना-चंद्रप्रकाश अहिरवार
  • चंदेरी-गोपाल सिंह चौहान
  • मुंगावली-बृजेन्द्र सिंह यादव
  • राजनगर-विक्रम सिंह नाती राजा
  • सीधी-कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी
  • देवसर-रामभजन साकेत
  • आमला-मनोज मालवे
  • नरेला-डॉ.महेन्द्र सिंह चौहान
  • अलीराजपुर- मुकेश पटेल
  • पेटलावद-वाल सिंह मेढ़ा