MP चुनाव में अमित शाह की फायनल एंट्री, ये है उनका इलेक्शन प्लान

MP चुनाव में अमित शाह की फायनल एंट्री, ये है उनका इलेक्शन प्लान

भोपाल 
बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालने आ रहे हैं. वो 15 नवंबर को यहां पहुंचेंगे और प्रचार खत़्म होने यानि 26 नवंबर तक यहां रहेंगे. इन 12 दिनों में वो 7 दिन प्रचार के लिए निकलेंगे और प्रदेश के हर संभाग में जाकर 28 सभा और रोड-शो करेंगे.

मध्यप्रदेश के रण में अमित शाह एंट्री मार रहे हैं. वो यहां आते ही धुआंधार प्रचार शुरू कर देंगे. 15 से 26 नवंबर के बीच वो शहर-शहर जाकर 28 जनसभाएं और रोड-शो करेंगे. अमित शाह का करीब 28 विधान सभा क्षेत्रों में जाने का प्लान है. इनमें से 21 पर बीजेपी और 7 पर कांग्रेस है. अगर और वर्गीकरण किया जाए तो 5 अनुसूचित जनजाति और 3 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर प्रचार के लिए अमित शाह जाएंगे. इनमें से आधे से ज़्यादा सीटें ऐसी हैं जो बीजेपी के पास 3 से ज़्यादा बार से हैं और इन्हें बीजेपी का गढ़ कहा जाता है.

अमित शाह इस दौरान प्रत्याशियों के लिए प्रचार तो करेंगे ही साथ ही पूरे प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग भी करेंगे. शाह अपने दौरे की शुरुआत मालवा से कर रहे हैं. सबसे पहले वो
15 नवंबर को बड़वानी,शाजापुर और बडनगर जाएंगे. उसके अगले दिन उनका पड़ाव बुंदेलखंड में होगा. वो 16 को टीकमगढ़, सागर और दमोह में डेरा डालेंगे. 18 नवंबर को शाह विंध्य चले जाएंगे. इस दिन वो सतना, सिंगरौली, उमरिया, चुरहट और देवतालाब में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

19नवंबर को बीजेपी अध्यक्ष मैहर, नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव,भोपाल उत्तर और नरेला में जनसभाएं और रोड-शो करेंगे. उसके बाद शाह 23 नवंबर को प्रचार के लिए निकलेंगे. वो लखनादौन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिहोरा, अशोकनगर, करैरा, भिंड और मुरैना जाएंगे. उसके बाद 26 नवंबर को फिर मालवा लौटेंगे और नीमच, रतलाम, कुक्षी, सांवेर में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.