काबुल में बम धमाका और गोलीबारी, 29 लोगों की मौत

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. यह आत्मघाती हमला काबुल के सरकारी परिसर में किया गया है. जहां बम धमाके के साथ ही बंदूकधारी ने फायरिंग कर लोगों को निशाना बनाया.
अधिकारियों ने बताया कि अफगान राजधानी में हिंसा का यह ताजा मामला है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले हमले में 20 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हताहतों में ज्यादातर आम नागरिक हैं.
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
इस आतंकवादी हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. जिस जगह यह हमला हुआ है वहां लोक निर्माण मंत्रालय और अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय हैं.