केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, 'SC/ST एक्ट से डरने की जरूरत नहीं'

भोपाल
SC/ST एक्ट के विरोध पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा है कि इससे डरने की ज़रूरत नहीं है. किसी को एससीएसटी एक्ट का दुरूपयोग करने की इजाज़त नहीं होगी.

प्रदेश में एससीएसटी एक्ट के खिलाफ हो रहे विरोध पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं ये कहना चाहूंगा कि ये बहुत ही संवेदनशील विषय है, सबको संयम से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सरकार में मंत्री हूं, लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि किसी को भी कानून का दुरूपयोग करने की इजाज़त नहीं होगी.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं समझता हूं कि सब समझदार हैं और संयम से काम लेकर सारी परिस्थितियों से आगे निकल जाएंगे. हमारा लोकतांत्रिक देश है कोई किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकता. सभी को डर निकाल देना चाहिए.

वहीं शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर हमले को लेकर नरेंद्र तोमर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने योजना के साथ मुख्यमंत्री के वाहन पर हमला करने की कोशिश की है जो बहुत ही निंदनीय है. लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं है. कांग्रेस के लोग जनआशीर्वाद की कामयाबी से घबड़ा गए हैं और कांग्रेस ने हार स्वीकार कर लिया है.