14 विपक्षी दलों के साथ राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग, 2 दलों ने दिया झटका 

14 विपक्षी दलों के साथ राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग, 2 दलों ने दिया झटका 

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध थम नहीं रहा है। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने एकता को मजबूती देने की कोशिश के तहत बैठक की। राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया था और उनकी ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स में 14 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राहुल गांधी के बुलावे पर कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीएम, आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और डीएमके के नेता बैठक में शामिल हुए।

इन दलों ने बनाई दूरी 
राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट मीटिंग में कांग्रेस समेत 14 पार्टियों के नेता शामिल हुए, लेकिन इसमें  मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दूरी बनाए रखी। राहुल की बैठक में आप और बसपा के नेता शामिल नहीं हुए।