कोविड 19- 3 घंटे में ही ठप हो गई जांच संबंधी वेबसाइट, ब्रिटेन सरकार ने मांगी माफी

कोविड 19- 3 घंटे में ही ठप हो गई जांच संबंधी वेबसाइट, ब्रिटेन सरकार ने मांगी माफी

 
लंदन

कोरोना वायरस (Coronavirus in Britain) की जांच का रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए शुरू की गई वेबसाइट जबरदस्त मांग के कारण तीन घंटे के भीतर ही ठप हो गई। इसके बाद शुक्रवार को ब्रिटेन की सरकार ने इसको लेकर माफी मांगी। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए एक योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि कोई भी प्रमुख कर्मचारी, जिसे जांच की आवश्यकता हो, वह शुक्रवार से इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकता है।
इस योजना के तहत जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों और उनके परिवार के करीब एक करोड़ लोगों को स्वाब नमूने देने और घरेलू जांच किट के लिए आवेदन करने की सुविधा देने की तैयारी थी। वेबसाइट के अतिरिक्त रजिस्‍ट्रेशन स्वीकार नहीं करने के बाद स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा, ' जांच के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराने को लेकर शुक्रवार को भारी मांग दर्ज की गई। हम किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।'
 

दो मिनट में 15 हजार रजिस्‍ट्रेशन
विभाग ने कहा, ' हम उपलब्धता को तेजी से बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। शनिवार से अधिक जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।' सरकार ने कहा कि वेबसाइट शुरू होने के दो मिनट के अंदर ही देशभर से करीब 5,000 घरेलू जांच किट की मांग सामने आई जबकि करीब 15,000 जांच के रजिस्‍ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुए। चमगादड़ की जिस प्रजाति से कोरोना वायरस फैलने का शक है, उसकी 4 और प्रजातियां अफ्रीका में पाई गई हैं। क्या इंसानों को इनसे डरना चाहिए? देखिए ये खास वीडियो रिपोर्ट।

ब्रिटेन में चला रहा वैक्‍सीन का ट्रायल
आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। इस बीच यहां की ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन का सबसे बड़ा ट्रायल शुरू हो चुका है। ब्रिटेन में बेहद अप्रत्‍याशित तेजी के साथ शुरू होने जा रहे इस परीक्षण पर पूरे विश्‍व की नजरें टिकी हुई हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वैक्सीन के सफल होने की उम्मीद 80 फीसदी है। ताजा वैक्‍सीन को बनाने में ChAdOx तकनीक का प्रयोग किया गया है।