क्राइम ब्रांच ने पकड़ी हजारों रुपए की शराब

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी हजारों रुपए की शराब

झाबुआ
झाबुआ एसपी महेशचन्द जैन के निर्देश पर आज क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थांदला शहर के बीच कुमारवाड़ा मे ठंडे की दुकान पर छापामार करवाई की गई। थांदला निवासी नरेंद्र  पिता दोलटनाथ कलाल (चौहान) जिसकी दुकान  शहर के बीच स्थित है वहां पर नरेंद्र ठंडे के साथ अवैध शराब भी बेचता था पुलिस द्वारा करवाई के समय कोकाकोला के बॉक्स को चेक किया गया जिसके अंदर से 21 पेटी व 10 बियर किंगफिशर व 5 पेटी मैकडॉनल्डस व अन्य शराब 70 हजार के लगभग राशि की जब्त की गई। क्राइम ब्रांच से एसआई वास्कले, प्रधान आरक्षक शेख आदिल, आरक्षक लोकेन्द्र नायक, रतन मौर्य,  सवेसिंग बामनिया द्वारा करवाई कर मामला दर्ज किया गया।