खंडवा जिले में टेम्पो पलटने से चार की मौत, 11 घायल
खालवा (खंडवा)
ग्राम रिझीखेड़ा के निकट मंगलवार को लोडिंग टेम्पो पलटने से चार आदिवासियों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। टेम्पो में करीब 18 लोग सवार थे। इनमें कई मजदूरी के लिए खालवा से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) जाने के लिए वाहन में सवार हुए थे।
रिझीखेड़ा और सांवलीखेड़ा के बीच हुए हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं गंभीरावस्था में खालवा लाने पर एक महिला ने दम तोड़ दिया। ग्राम आड़ाखेडा से गमी कार्यक्रम से लौट रहे दस लोगों को गारबेड़ी लेकर जा रहे टेम्पो में ग्राम सांवलीखेड़ा से आठ मजदूर परिवार सहित खालवा के लिए सवार हुए थे।
रिझीखेड़ा के निकट उतार में टेम्पो पलटने से पीछे बैठे चार यात्रियों की खंती में पत्थरों पर गिरने से गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई और अन्य 11 यात्री घायल हो गए। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से खालवा सामुदायिक केंद्र भेजा गया। पांच की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
दुर्घटना में प्यारीबाई सुखराम (50) निवासी गारबेडी, किशन राजाराम (40) निवासी ताल्याधड, पिलकी बाई कालिया (40) गारबेड़ी की मौके पर और रामवती बाई मन्नू (30) निवासी सांवलीधड़ की खालवा अस्पताल में मौत हो गई। खालवा थाने के एएसआई दिनेश डाबर ने बताया कि शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हादसे के बाद टेम्पो ड्राइवर के फरार होने से अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। वाहन नया होने से अभी रजिस्टेशन नंबर नहीं है।