गैलेक्सी ए7 (2018) पर्फेक्ट पैकेज है 3 रियर कैमरे वाला यह फोन
नई दिल्ली
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों की एंट्री से पहले सैमसंग का प्रभुत्व था। जनवरी 2017 में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने दावा किया था कि भारत में एक-तिहाई स्मार्टफोन यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज़ के एक हैंडसेट को इस्तेमाल कर रहे हैं। अब तक इस दावे को 18 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और शाओमी, ऑनर जैसी कंपनियों ने बाजार में तेजी से अपने पांव पसारे हैं।
सैमसंग ने ट्रिपल-रियर कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 (2018) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम है। हमने गैलेक्सी ए7 (2018) को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया।
गैलेक्सी एस सीरीज़ में सैमसंग अपनी इनफिनिटी डिस्प्ले देती है और गैलेक्सी ए7 (2018) में भी कंपनी ने यही डिस्पले दी है। फोन में 6 इंच स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। लेकिन इनफिनिटी डिस्प्ले के बावज़ूद इसमें एज-टू-एज टेक्नॉलजी नहीं है। फोन में बेज़ल-लेस डिस्प्ले नहीं है लेकिन अच्छी बात है कि दूसरे फोन्स से अलग, गैलेक्सी ए7 के बेज़ल एक जैसे साइज़ के हैं जिससे डिस्प्ले बेहतर लगती है।
गैलेक्सी ए7 (2018) में सैमसंग का एक्सीनॉस 7885 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है।
स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस हैं। सैमसंग का मानना है कि फोन में दिया गया अल्ट्रा-वाइड लेंस गैलेक्सी ए7 (2018) को दूरे स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।