चक्का फेंक में भारतीय पैरा एथलीट कथुनिया ने बनाया विश्व रिकार्ड
नयी दिल्ली
भारत के पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने बर्लिन में पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरूषों की चक्का फेंक एफ 36 श्रेणी में विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। कथुनिया ने 45.18 की दूरी पर चक्का फेंका जोकि पिछले रिकार्ड से दो मीटर से भी ज्यादा है। पिछला रिकार्ड चीन के क्विंिकग ली के नाम था। ली ने पिछले साल 42.96 मीटर का रिकार्ड बनाया था। भारतीय खिलाड़ी ने अपने तीसरे प्रयास में यह दूरी तय की। पोलैंड के पावेल पियोत्रोवस्की ने 35.63 मीटर के साथ रजत जबकि एलियाकजां्रद लोऊ ने 19.24 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।