चिरायु में रैगिंग, जबलपुर के साइंस कालेज में माइग्रेन पीड़ित के साथ मारपीट
भोपाल
चिरायु मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल से एमबीबीएस केप्रथम वर्ष दाखिला लेने वाले जूनियर के साथ चार सीनियर ने रैगिंग कर उसे मानष्कि तौर पर प्रताड़ित किया है। वहीं जबलपुर के साइंस कालेज में परीक्षा के दिन पहले तीन सीनियर ने एक जूनियर को बहुत पीटा है। जूनियर ने फोटो के साथ यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।
भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सर्जरी के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले जूनियर के साथ चार सीनियर ने रैगिंग ली है। इसमें राहुल हिंडोली एमबीबीएस द्वितीय वर्ष, राघवेंद्र सिंह तीसरा वर्ष, राहुल साहू द्वितीय वर्ष और दीपेश शर्मा द्वितीय वर्ष शािमल है। तीनों सीनियर जूनियर को मानिष्क रूप में प्रताड़ित कर रहे हैं। इससे परेशान होकर जूनियर ने हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं जबलपुर के साइंस कालेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी के साथ काफी मारपीट की है। जबकि वह माइगेन रोग से ग्रसित है। मारपीट के दौरान उसके सिर पर प्रहार किया गया है। मारपीट के अगले दिन उसकी परीक्षा थी। इसके बाद भी सीनियर ने उसे काफी मारा है। इसमें जूनियर विक्रम हास्टल में रहता है। जहां पहुंचकर सीनियर ने उसके साथ मारपीट की है। इसमें कुशल जैन, आयुष जैन और अंशुल गुप्ता शामिल हैं। सभी सीनियर सीएसटू द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। रैगिंग के बाद जूनियर ने ईमेल के माध्यम से हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उसने कहाकि हास्टल में आकर सीनियर ने उसके साथ मारपीट की है। सिर और शरीर के अन्य भागों में प्रहार होने से सिर और शरीर में काफी दर्द हो रहा है, जिससे वह कहार रहा है। जबकि उसका अगले दिन पेपर था। जूनियर ने सीनियर से कहाकि वे उसकेसाथ मारपीट करेंगे,तो सभी शिकायत करेंगे। तब सीनियर ने कहाकि वह शिकायत करेगा, तो वे उसका भविष्य नष्ट कर देंगे। जूनियर ने हेल्पलाइन को मारपीट करने का फोटो ईमेल के माध्यम से भेज दिए हैं। जूनियर ने सीनियर केखिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हेल्पलाइन ने शिकायत को देखते हुए दोनों कालेजों को सीनियर के खिलाफ कार्रवाई के लिए ईमेल कर दिया है। जब जांच होने के बाद होने वाली कार्रवाई से कालेज हेल्पलाइन को अवगत कराएंगे।

bhavtarini.com@gmail.com 
