कैबिनेट में जगह ना मिलने का मामला: सपा MLC ने दिग्विजय सिंह को दिया यह जवाब

कैबिनेट में जगह ना मिलने का मामला: सपा MLC ने दिग्विजय सिंह को दिया यह जवाब

भोपाल 
मध्य प्रदेश की कमलनाथ कैबिनेट में जगह ना मिलने से जारी नाराज़गी के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी मंत्री पद की मांग नहीं की थी. अगर इन दलों ने या उनके विधायकों ने मंत्री पद मांगा होता तो निश्चित रूप से उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाती. दिग्विजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के विधायक को मंत्री ना बनाने के बाद अखिलेश यादव की नाराज़गी पर ये बात कही थी.

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी आनंद भदौरिया ने News18 हिंदी की खबर को कोट करते हुए ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. एमएलसी आनंद भदौरिया ने ट्वीट में लिखा है कि, “आदरणीय @digvijaya_28 जी शायद आपको जानकारी नहीं है! कृपया अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी पूछ लें. कांग्रेस के जो-जो लोग समाजवादी पार्टी के सम्पर्क में थे उन्होंने हमारे विधायक को मंत्री बनाने का वादा किया था. वह आपको विस्तृत जानकारी दे देंगे.

इससे बुधवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में सपा को जगह ना देकर आगे के लिए हमारी राह आसान कर दी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश में बनने जा रहा गठबंधन अब गैर-कांग्रेसी होगा.मध्य प्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट में 28 मंत्री शामिल किए गए हैं. इसमें एक भी मंत्री गैर कांग्रेसी नहीं है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने सपा और बसपा दोनों से गठबंधन के काफी प्रयास किए थे. लेकिन दोनों दलों ने उस वक्त कांग्रेस से किनारा कर लिया था.

चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बनता देख दोनों दलों ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. यही वजह रही कि कमलनाथ ने सपा और बसपा विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया. मंत्रिमंडल गठन के बाद से ही मंत्री ना बन पाए विधायकों और उनके समर्थकों की नाराज़गी सामने आना शुरू हो गई थी. केपी सिंह और ऐदल सिंह कंसाना के समर्थकों का विरोध और चक्का जाम से शुरू हुआ विरोध अब इस्तीफे तक जा पहुंचा है.