चुनावी सरगर्मी के बीच जगदलपुर में दो ट्रक गुटखा पकड़ाया
रायपुर
छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनावी सरगर्मी के बीच दो ट्रक गुटखा पकड़ाया है. जब्त गुटखे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई के बाद मामला खाद्य एवं औषधि विभाग को सौंपा दिया है. सेल टैक्स की टीम भी मामले में जांच कर रही है. चुनावी चेकिंग के दौरान गुटखा जब्त किया गया है. शहर के पूजा ट्रेडर्स के यहां से गुटखा बरामद किया गया है.
कोतवाली पुलिस ने मामले में धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस 200 पैकेट गुटखा बरामद होने की बात स्वीकार रही है. जगदलपुर सहित पूरे बस्तर में पहले चरण में ही मतदान होने हैं. यहां 12 नवंबर को मतदान होंगे. मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा चेकिंग तेज कर दी गई है. चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने इतनी भारी मात्रा में गुटखे की जब्ती बनाई है. गुटखा कहां से और किसके लिए लाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.