मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कवर्धा में डालेंगे वोट
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 20 नवम्बर को गृह नगर कवर्धा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा परिवार भी कवर्धा में मतदान करेगा. मुख्यमंत्री का मतदान केन्द्र आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय है. इसे आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया गया है. स्कूल में चार मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री और उनका परिवार कवर्धा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 236 में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी वीणा सिंह,पुत्र अभिषेक सिंह,पुत्रवधु ऐश्वर्या सिंह और उनके छोटे भाई आनंद सिंह का परिवार मतदान करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हो चुके हैं. अब दूसरे चरण में राज्य की 72 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. दूसरे चरण में कुल 1 करोड़ 53 लाख 983 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 77 लाख 46 हजार 628 और महिला मतदाता 76 लाख 38 हजार 415 हैं. वहीं 940 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.