छह टैंकर लेकर एमपी पहुंची आॅक्सीजन एक्सप्रेस, 2 टैंकर आज रात को जबलपुर पहुंचेंगे

भोपाल
प्रदेश में कोरोना मरीजों के फेफड़े में संक्रमण के चलते बढ़ी आक्सीजन डिमांड की भरपाई के लिए अब राज्य सरकार के आग्रह पर रेलवे आक्सीजन एक्सप्रेस से आक्सीजन भेज रहा है। चार दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसका आश्वासन मिला था और आज बोकारो से आक्सीजन एक्सप्रेस 6 आक्सीजन टैंकर के साथ एमपी के लिए रवाना हो गई। यह रेलगाड़ी देर रात एमपी पहुंच जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा आक्सीजन एक्सप्रेस की पहली खेप महाराष्ट्र के भेजने के बाद आज मध्यप्रदेश के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई है। सुबह 6 बजे बोकारो से रवाना हुई टेÑन में आॅक्सीजन के 6 टैंकर हैं जिसमें से 2 टैंकर आज आधी रात जबलपुर और कल सुबह 4 टैंकर मंडीदीप पहुंचेंगे। इस टेÑन के रवाना होने के बाद रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने टैंकर से आक्सीजन सिलेंडर में आक्सीजन निकालने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
उधर एयरक्राफ्ट के जरिये भी टैंकर भेजकर आक्सीजन मंगाने के राज्य शासन के फैसले पर भी एक्शन चल रहा है। आज भी एक टैंकर भोपाल से बोकारो और इंदौर से जामनगर जाएगा। वहीं एक अन्य टैंकर कल भोपाल और इंदौर से जामनगर के लिए भी रवाना होगा। बोकारो से आक्सीजन लाने के लिए 28 अप्रैल को 2 छोटे टैंकर ग्वालियर और 29 अप्रैल व 30 अप्रैल को एक-एक टैंकर को भोपाल से वायुसेना के एयर क्राफ्ट से ले जाया जाएगा। एक मई को 2 छोटे टैंकर ग्वालियर से रवाना होंगे। जामनगर से टैंकर में आक्सीजन लेने के लिए 28 अप्रैल, 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और एक मई को भी भोपाल व इंदौर से अलग-अलग एक टैंकर रोज एयरक्राफ्ट से भेजे जाएंगे।
उधर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए संजीवनी बनी आक्सीजन की डिमांड के बाद धार में 3 साल से बंद पड़े आॅक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया। एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया कि 150 से ज्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम 4 दिन में पूरा किया है। यह प्लांट भी इंदौर संभाग के मरीजों के लिए आक्सीजन की सप्लाई पूरी करने का काम करेगा।