यहां अब नई सरकार बनने के बाद दोनों ओवरब्रिज से दौड़ेगा ट्रॉफिक
बीना
इस समय शहर में जनता की सुविधा के लिए बन रहे ओवरब्रिज निर्माण के बाद उसके लोकार्पण को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। क्योंकि शहर में बनने वाले दोनों ओवरब्रिज के धीमे निर्माण कार्य की बजह से इनके काम की अवधि बढ़ाई गई है। जबकि इनका लोकार्पण इस वर्ष में होना था। अब प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है इसलिए अब इन ओवरब्रिज के लोकार्पण करने के लिए कौन आएगा इस पर संशय बना हुआ है। गौरतलब है कि बायपास रोड पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, लेकिन फिर भी इसके लिए अभी भी लंबा समय लग सकता है।
विधायक महेश राय द्वारा इसके संबंध में विधानसभा में प्रश्न लगाकर यह जानकारी ली थी कि ओवरब्रिज का काम कब तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसमें यह स्थिति स्पष्ट हुई थी कि काम अधूरा होने के कारण निर्माण कार्य के लिए समयावधि एक वर्ष बढ़ाई गई है। क्योंकि भाजपा की सरकार होने पर इसके लोकार्पण करने के लिए सीएम के आने की चर्चाएं थीं।
किसी न किसी बजह से रुक जाता है काम
झांसी गेट पर जिस ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है उसके कार्य में शुरू से ही कुछ न कुछ स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज करा दी जाती है जिस बजह से लंबे समय तक काम बंद रहता है। शुरुआत में नईबस्ती के लोगों ने ओवरब्रिज के पिलर को शिफ्ट करने के लिए आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद वहां पर काम बंद कर दिया गया था। जैसे-तैसे उसका निराकरण हुआ तो रेलवे गेट के पहले फिर से लोगों द्वारा प्लर टेड़े होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अभी करीब बीस दिन से ओवरब्रिज का काम बंद पड़ा है। जिस बजह से समय पर लोकार्पण होना संभव नहीं हो सका है।