'छिछोरे' का ट्रेलर देखने के बाद आमिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

नई दिल्ली
सुपरस्टार आमिर खान ने 'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' के ट्रेलर की सराहना की है। आमिर खान का कहना है कि इस आगामी फिल्म को देखने के वह इच्छुक हैं।
आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, 'नितेश तिवारीजी, मुझे आपका ट्रेलर बेहद पसंद आया जिसे आपने मुझे दिखाया। इस फिल्म के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिले और यह हम सबको खुशी प्रदान करे। मैं खुद इसे देखने के लिए बैचेन हूं।'
बता दें कि नितेश तिवारी फिल्म 'दंगल' रिलीज होने के तीन साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियावाला ने संभाला है। साथ ही अगर स्टार कास्ट की बात करें तो वह काफी मजबूत है। ट्रेलर देखकर आपको अच्छा लगेगा और फिल्म रिलीज होने का आप बेसब्री से इंतजार भी करेंगे।
इस फिल्म के ट्रेलर का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म कॉलेज की दोस्ती पर बेस्ड है। ट्रेलर का हर सीन आपको हंसाता है। फिल्म की कहानी दोस्ती पर बेस्ड है। ऐसे में ट्रेलर रिलीज करने के लिए फ्रेंडशिप डे से अच्छा मौका क्या हो सकता था। फिल्म सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज होगी।