कपिल के शो में हॉटनेस का तड़का लगाने आई सनी लियोनी,वायरल हुईं फोटोज
दिल्ली
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको बताया था कि सोनी टीवी पर कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर आपको सभी दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आने वाले हैं. 29 दिसंबर से रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर कपिल का नया शो शुरू होने जा रहा है जिसके अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं.
हाल ही में शो का पहला प्रोमो जारी किया था. इस वीडियो में सलमान खान, सलीम खान, सोहैल खान, अरबाज खान के साथ उनके पिता सलीम खान भी नजर आ रहे हैं. वहीं खान परिवार के साथ फिल्म 'सिम्बा' की स्टारकास्ट भी कपिल के शो के सेट पर नजर आ रही है. रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी भी कपिल के शो के सेट पर नजर आएंगे. ये सभी स्टार्स कपिल के जोक पर ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी झलक आप नीचे देख सकते हैं.
The King od Comedy is back with a bang! Catch all the funny antics of KAPIL SHARMA on #TheKapilSharmaShow, starting 29 Dec, every Sat-Sun at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/YHL3jl7VLl
— Sony TV (@SonyTV) December 27, 2018
वहीं, अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर सनी लियोनी भी कपिल के शो में जल्द आने वाली हैं. सनी की हॉटनेस और कपिल की कॉमेडी जल्द ही शो में दर्शकों को देखने को मिलने वाली है. शो के शूट से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिये सनी का ये हॉट अंदाज.