जनसंपर्क मंत्री ने किया MR टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

जनसंपर्क मंत्री ने किया MR टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

भोपाल
बच्चों को गंभीर बीमारियों को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के विधि-विधायी एवं जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने दशहरा मैदान स्थित कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल में मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मंत्री शर्मा ने यूनिसेफ के सहयोग से संचालित मीजल्स रूबेला जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जिले में 26 स्थायी केन्द्रों पर और 9 स्कूलों में भी एमआर का टीका 5 से 15 साल तक के बच्चों को लगाया गया। जिले के 3815 शासकीय अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, मदरसों में टीकाकरण की शुरूआत की गई थी।

मकर संक्रांति से शुरू हुआ एम आर टीकाकरण अभियान पूरे एक महीने तक चलेगा और 15 फरवरी को समाप्त होगा। शहर के कमला नेहरू,पीपुल्स मेडीकल कॉलेज,चिरायु मेडीकल कॉलेज,एलएन मेडीकल कॉलेज,एम्स,पंडित खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज,जवाहरलाल नेहरू अस्पताल,मास्टर लाल सिंह गैस राहत अस्पताल,इंदिरा गांधी गैस राहत अस्पताल,जेपी अस्पताल,सीएचसी कोलार,बैरसिया,गांधी नगर,पीएचसी रातीबड,सिविल अस्पताल बैरागढ,लेडी भौर सेंटर,सिविल डिस्पेंसरी,गोविन्दपुरा व रूकमाबाई,यूपीएससी कोटरा सुल्तानाबाद,बागसेवनियां,आनंद नगर,मिलिट्री हास्पिटल में एमआर टीकाकरण किया जायेगा।