...जब अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 10वीं के बच्चों को दे दिया गया 9वीं का प्रश्न पत्र
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जिला शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 10वीं के बच्चों को 9वीं का प्रश्न पत्र हल करने को दे दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षकों ने बच्चों से प्रश्न पत्र वापस ले लिया और परीक्षा किसी अन्य दिन होने की बात कहकर बच्चों को परीक्षा हॉल से भेज दिया. मामला देवभोग विकासखंड के स्कूलों से जुड़ा है.
दरअसल, जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बीते बुधवार को 10वीं कक्षा का समाजिक विज्ञान का पेपर निर्धारित था, लेकिन जिला मुख्यालय से पहुंचे प्रश्न पत्र के बंडलों को जब शिक्षकों ने खोला, तो उसमें से 9वीं कक्षा के प्रश्न पत्र निकले. कुछ स्कूलों में तो प्रश्न पत्रों को बांटकर परीक्षा भी शुरू कर दी गई थी, तो कुछ स्कूलों में शिक्षकों ने बांटने से पहले ही प्रश्न पत्र को देख लिया.
वहीं आनन-फानन में प्रश्न पत्र को छात्रों से वापस ले लिया गया. फिलहाल, छात्रों को किसी दूसरे दिन परीक्षा होने की बात कह वापस भेज दिया गया है. वहीं परीक्षा की तैयारी कर आए छात्र परीक्षा न होने से काफी मायूस नजर आए. वहीं इस पूरे मामले में पूछे जाने पर जिला का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.