जबलपुर,इंदौर और ग्वालियर हाईकोर्ट जजों को कतारमुक्त मतदान कराने की तैयारी

जबलपुर,इंदौर और ग्वालियर हाईकोर्ट जजों को कतारमुक्त मतदान कराने की तैयारी

भोपाल
हाईकोर्ट जबलपुर और इंदौर तथा ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ के जजों को इस बार बिना कतार मतदान कराने की तैयारी है। क्यूलेस पोल एप की मदद लेकर ऐसा करना संभव हो सकेगा। चुनाव आयोग इसकी तैयारी के लिए जबलपुर, ग्वािलयर और इंदौर कलेक्टरों से चर्चा कर रहा है। कुछ चुनिंदा मतदान केन्द्र जहां अधिकतर जज मतदाता है वहां पर यह व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा क्यूलेस पोलिंग एप पर कुछ मतदान केन्द्रों पर आम मतदाताओं के लिए भी टोकन जनरेट करने की सुविधा देने की भी तैयारी आयोग ने की है।

चुनाव आयोग ने इस बार क्यूलेस पोलिंग एप तैयार किया है जिसका उपयोग हर मतदान केन्द्र के बाहर बीएलओ की मदद से करने की व्यवस्था की गई थी। अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है। इसमें मतदाता स्वयं भी घर बैठे एंड्राइड फोन पर क्यूलेस मोबाइल एप डाउनलोड कर मतदान के लिए निर्धारित समय का टोकन ले सकेगा। 

मतदान शुरु होंने के पहले 45 मिनट और अंतिम एक घंटे का टोकन जनरेट नहीं होगा। इस एप का उपयोग कर न्यायाधीशों के लिए उनके चाहे गए समय के आधार पर मतदान के लिए टोकन तैयार किए जाएंगे। इसके आधार पर जजों को कतारमुक्त वोटिंग कराने की तैयारी है। चूंकि इसमें जिला प्रशासन की मदद लेना होगा इसलिए यहां के कलेक्टरों से चर्चा की जा रही है। जजेस कॉलोनी में बनने वाले मतदान केन्द्रों पर तैनात बीएलओ और मतदाता सुविधा केन्द्रों के कर्मचारियों की मदद भी इसके लिए ली जा सकती है। तीनों जिलों में जिला प्रशासन और जजों से चर्चा के आधार पर इनके लिए समय और टोकन वितरण की व्यवस्था की जा सकेगी।

चुनाव आयोग के निर्देश पर आमजन के लिए पहली बार शहरी क्षेत्रों में क्यूलेस मतदान केन्द्र भी बनाए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी कलेक्टरों से पूछा है कि वे कहां और कितने क्यूलेस मतदान केन्द्र बना सकते है। भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने चूना भट्टी सहित छह स्थानों पर क्यूलेस मतदान केन्द्र बनाने पर सहमति दी है। इन केन्द्रों पर एंड्राइड फोन पर मतदाताओं के लिए उनके चाहे गए समय के आधार पर टोकन दिये जाएंगे। टोकनधारी मतदाताओं को प्रतीक्षा करने के लिए प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। वहां बैठने के लिए छायादार स्थान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।

सुगम्य पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले दिव्यांगों को विशेष पास जारी किए जाएंगे। जिनके जरिए वे अपने एक सहायक के साथ मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान करने जा सकेंगे। गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को भी क्यूलेस पोल एप के जरिए टोकन दिए जाएंगे और बिना कतार के वे मतदान कर सकेंगी।