फिर दो दिन रहेगी देश की सभी बैंक में हड़ताल

फिर दो दिन रहेगी देश की सभी बैंक में हड़ताल

भोपाल
 हाल ही में बैंक की लंबी STRIKE हुई व उपभोक्ता एटीएम में कैश नहीं होने की वजह से बड़ा परेशान हुआ। अब फिर से देशभर की सभी बैंक में काम करने वाले अधिकारी से लेकर कर्मचारी हड़ताल पर दो दिन के लिए जा रहे है। एेसे में ये बेहद जरूरी है कि अभी से CASH की व्यवस्था आप कर लें। दो दिन तक सिर्फ BANK ही नहीं, बल्कि POST OFFICE से लेकर केंद्र से जुडे़ सभी विभाग बंद रहेंगे।

समान काम समान वेतन सहित विभिन्न मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल आगामी 8 व 9 जनवरी को होने जा रही है। इसको लेकर श्रम संगठनों की संयुक्त समिति ने बैठक करके योजना बनाई। समिति अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि स्थाई काम, स्थाई भर्ती, पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत न्यूनतम वेतन तीन हजार मासिक कर इसको उपभोक्ता मूल्य से जोडऩे, महंगाई पर रोक लगाने, सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करने जैसी मांग के समर्थन में 8 व 9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। इस हड़ताल की अपील इंटक, एटक, सीटू, बीमा, बैंक के साथ केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों सहित विभिन्न सेवा प्रतिष्ठानों के संगठनों ने किया है।

बैठक में हुई विस्तार से चर्चा
अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि श्रम संगठनों ने हड़ताल को सफल करने के लिए श्रम संगठनों की संयुक्त समिति ने एमआर यूनियन कार्यालय पर बैठक की। बैठक में सीटू के एचएन जोशी, पेंशनर्स संघ के कीर्ति शर्मा, एमआर यूनियन के हरीश सोनी, बैंक एम्प्लाईज यूनियन के हरीश यादव, पोस्टल यूनियन के आईएल पुरोहित, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के मीनाक्षी गौड़, गीता राठौर, पोस्टल संघ के निरंजन गिरी, तृतिय श्रेणी कर्मचारी संघ के जयराजसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे। आंदोलन के पूर्व सरकार को चेताने के लिए २ जनवरी की सुबह मुख्य डाकघर के बाहर प्रदर्शन किया गया।