टीम में कोविड मामलों के बावजूद BCCI नहीं भेजेगा इंग्लैंड में खिलाड़ियों का कोई रिप्लेसमेंट

नई दिल्ली
इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम में कोरोना का खतरा बढ़ने के बावजूद बीसीसीआई द्वारा किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट भेजे जाने की उम्मीद नहीं है। भारतीय टीम तीन हफ्ते का लंबा ब्रेक लेने के बाद डरहम के लिए निकल चुकी है जहां पर उसको प्रैक्टिस मैच खेलना होगा। खास बात यह है कि टीम के पास विकेटकीपर नहीं है क्योंकि पंत कोविड पॉजिटिव होने के बाद क्वारेंटीन में हैं और रिद्धिमान साहा को भी सेल्फ आइसोलेट किया गया है क्योंकि उनका नजदीकी संपर्क ट्रेनिंग सहायक ध्यानचंद से हुआ था जो कोविड पॉजिटिव हैं।
हालांकि बीसीसीआई का मानना है पंत अपने क्वारेंटीन के अंतिम चरण में हैं और उनकी तबीयत भी खराब नहीं है, ऐसे में किसी नए खिलाड़ी को टीम में जोड़ने की कोई जरूरत नहीं होगी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबकि बीसीसीआई ने किसी नए खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने की संभावना से इंकार किया है।