गैर वरीय खाचानोव ने जोकोविच को हराकर जीता पेरिस मास्टर्स का खिताब

गैर वरीय खाचानोव ने जोकोविच को हराकर जीता पेरिस मास्टर्स का खिताब

पेरिस
रूस के कैरेन खाचानोव ने रविवार को नोवाक जोकोविच को 7-5 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। खाचानोव ने इस तरह अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वह इस तरह इस साल पहली बार मास्टर्स टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले जान इस्नर और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने यह उपलब्धि हासिल की थी। खाचानोव ने जोकोविच को लगातार चौथा खिताब हासिल करने से रोक दिया।