टेस्ट मैच: रोशन सिल्वा ने श्रीलंका को बढ़त दिलाई
कैंडी (श्रीलंका)
रोशन सिल्वा की 85 रन की जुझारू पारी के दम पर श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले श्रीलंका की पारी 336 रन पर खत्म हुई। कार्यवाहक कप्तान सुरंगा लकमल 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी में 290 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक ओवर खेला और अभी खाता नहीं खोला है। नाइटवाचमैन जैक लीच ने दिलरूवान परेरा का दिन का अंतिम ओवर खेला। रोरी बर्न्स दूसरे छोर पर लीच का साथ निभाने उतरे। आदिल राशिद (75 रन पर तीन विकेट) ने स्पिनरों के लिये मददगार पिच पर लंच के बाद दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड की बढ़त हासिल करने की उम्मीदें जगाई लेकिन रोशन सिल्वा ने अकिला धनंजय (31) के साथ नौवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी सहित कुछ महत्वपूर्ण भागीदारियां निभाकर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।
दिलरूवान परेरा 15 रन बनाने के बाद लीच (70 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर पगबाधा हुए। इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान करने के बाद धनंजय भी पगबाधा होकर पवेलियन लौटे। उन्हें मोईन अली ने आउट किया। राशिद ने रोशन सिल्वा को मोईन के हाथों कैच कराकर श्रीलंका की पारी का अंत किया। उन्होंने 174 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा। लंच से पहले इंग्लैंड ने बने स्टोक्स के शानदार क्षेत्ररक्षण से श्रीलंका को झटके दिए। दिमुथ करूणारत्ने (63) और धनंजय डिसिल्वा (59) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। स्टोक्स ने गली से सटीक थ्रो पर करूणारत्ने को रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। स्टोक्स ने इसके बाद पहली स्लिप में बायें हाथ के स्पिनर लीच की गेंद पर कुशाल मेंडिस का एक हाथ से शानदार कैच लपका। इंग्लैंड ने पहली पारी में 285 रन बनाए थे लेकिन श्रीलंका पर पांच अंक की पेनल्टी लगी जब अंपायरों ने पाया कि रोशन सिल्वा ने रन लेते समय बल्ला पूरी तरह से जमीन पर नहीं रखा था।