डेमोक्रेट्स के हठ के कारण रद्द की दावोस यात्रा: ट्रंप

डेमोक्रेट्स के हठ के कारण रद्द की दावोस यात्रा: ट्रंप

वाशिंगटन
 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा गुरुवार को कहा कि वह सुरक्षा सुरक्षा मुद्दे पर डेमोक्रेट्स के हठ के कारण स्विट्जरलैंड के दावोस की यात्रा को रद्द कर रहे हैं।

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर डेमोक्रेट्स के हठ के मद्देनजर मैं अपनी स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्विक आर्थिक सम्मेलन की यात्रा को रद्द कर रहा हूं। मुझे सम्मेलन में शामिल न हो पाने के लिए खेद हैं।’’

गौरतलब है कि ट्रंप का दावोस के आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेेने का कार्यक्रम था लेकिन देश में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर उपजे विवाद और कामबंदी को लेकर उन्होंने अपनी यात्रा को रद्द कर दी। अमेरिका-मेक्सिको सीमा विवाद के कारण अमेरिका में कामबंदी जारी है इसके बावजूद ट्रंप और डेमोक्रेट्स अपने-अपने रुख पर कायम हैं।