‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रुप में मुलायम का बर्थडे मनाएगी प्रसपा

‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रुप में मुलायम का बर्थडे मनाएगी प्रसपा

लखनऊ
 सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर को जन्मदिन है, जिसके चलते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। 

पार्टी के महासचिव आदित्य यादव ने बताया कि उनकी पार्टी मुलायम का 79वां जन्म दिवस ‘धर्म निरपेक्षता दिवस’ के रूप में मनाएगी, ताकि लोकजीवन में धर्म निरपेक्षता एवं सामाजिक सद्भाव जैसे शाश्वत मूल्यों को ताकत मिले। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रसपा की सभी जिला एवं महानगर इकाइयों के अध्यक्षों एवं पार्टी के पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे समाज के गरीब, दीन-दुखियों तथा मजदूरों के बीच जाकर मुलायम के दीर्घायु होने की कामना करते हुए फल वितरण करें। 

साथ ही रक्त दान शिविर, संगोष्ठियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें। इसी क्रम में लखनऊ और इटावा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे अपने-अपने जिलों में मुलायम के जन्मदिन को वृहद रूप से मनाएं।