धार के ग्राम डेहरी में मंत्री श्री बघेल ने रखी 100 गायों की गौ-शाला की आधार-शिला

धार के ग्राम डेहरी में मंत्री श्री बघेल ने रखी 100 गायों की गौ-शाला की आधार-शिला

 धार
नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने धार जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम डेहरी में निराश्रित गौ-वंश की देख-रेख के लिये 27 लाख की लागत की गौ-शाला निर्माण और चारागाह विकास की आधार-शिला रखी। श्री बघेल ने कहा कि जिले के अन्य ग्रामों में जहाँ आवश्यकता होगी, वहाँ गौ-शाला बनायी जायेगी।। उन्होंने इस काम में जन-सहयोग का आव्हान भी किया।

बघेल ने कहा कि गौ-शाला की आवश्यकता लम्बे अरसे से थी। नई सरकार आने के बाद यह गौ-शाला बनवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गौ-शाला 5 एकड़ क्षेत्र में रहेगी। इसमें एक एकड़ क्षेत्र में गौ-शाला शेड बनेगा और 4 एकड़ में चारागाह विकास का कार्य किया जायेगा। गौ-शाला की क्षमता 100 गायों की रहेगी।

कार्यक्रम में श्री श्री 108 महंत श्री अयोध्या दास महाराज, कोटेश्वर-धाम परमपूज्य श्री श्री 108 बालकदास महाराज, हनुमान मंदिर कवड़ा, परमपूज्य श्री श्री 108 श्री रामदास त्यागी महाराज, कटनेरा-धाम गेबीमठ और परमपूज्य योगेश्वर महाराज बालीपुर-धाम विशेष रूप से उपस्थित थे।