नोएडा के वेयरहाउस में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां पहुंचीं

नोएडा
दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित एक वेयर हाउस में आग लगने की खबर है। हालांकि, किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के एक वेयरहाउस में यह आग लगी है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लिये जाने की कोशिश हो रही है।
17 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है यह आग किन वजहों से लगी है। घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के सामान के नुकसान की बात कही जा रही है।