पन्ना: NGO में हुई 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

पन्ना: NGO में हुई 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

पन्ना 
मध्य प्रदेश के पन्ना में महिला स्वयं समूहों को ऋण विरतण करने वाली एनजीओ के कर्मचारी ने 10 लाख रुपयों से भरी हुई तिजोरी पर हाथ साथ कर दिया और पुलिस में चोरी की रिपोर्ट करवा दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एनजीओ में ही काम करने वाले तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.

पन्ना एसपी विवेक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आगरा मोहल्ला में 4 दिसंबर को 10 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया. चोरी एक एनजीओ के कार्यालय में हुई, जहां से चोर नकदी और तिजोरी ले उड़े, जबकि ऑफिस के कर्मचारी वहीं सो रहे थे. चोरी बड़ी होने के कारण पुलिस नों चोरों पर 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया.

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिले. सीसीटीवी से जानकारी मिली की कटनी निवासी दुर्गेश कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है तो पुलिस ने दुर्गेश, निर्मल और रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की रकम बरामद की.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पहले भी शहडोल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें इन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी की थी. गिरफ्तार आरोपी एनजीओ से स्वयं सेवा समूहों को ऋण देने और वसूली का काम करता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.