पाकिस्तानी फैन ने याद दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी फैन ने याद दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बैथ मूनी और एलिसा हीली के अर्धशतक के बाद मेगन स्कॉट की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से मात दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की इस हार के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार को लेकर ट्वीट किया। पाकिस्तानी फैन के इस ट्वीट का भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब दिया।  भारत की फैन के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट किया। इस पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा- वैसा ही हुआ, जैसा चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। दरअसल, यह फैन 2017 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की हार याद दिला रहा था। 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

आकाश चोपड़ा को इस पाकिस्तानी फैन का ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने इस फैन को जवाब दिया। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा- उस फाइनल के बाद आपके टीम ने कितने नॉकआउट खेले हैं। महिला और पुरुष दोनों मिलाकर। जिनके घर शीशे के होते हैं वो लाइट जलाकर कपड़े नहीं बदलते, दोस्त... बता दें कि भारतीय टीम पहली बार विश्वकप के फाइनल में खेल रही थी और उसका पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सुंदर सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व खिताब अपने नाम किया। उसने 2020 से पहले 2010, 2012, 2014 और 2018 में भी यह खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने सात टी-20 विश्व कप में पांच बार खिताब अपने नाम किया है।