गावसकर के बाद लक्ष्मण भी हुए रोहित के फैन, कहा- हिटमैन हैं लाजवाब कप्तान

गावसकर के बाद लक्ष्मण भी हुए रोहित के फैन, कहा- हिटमैन हैं लाजवाब कप्तान

नई दिल्ली
'लिटिल मास्टर' सुनील गावसकर के बाद स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी रोहित शर्मा की कप्तानी के फैन बन गए हैं। उन्होंने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे ब्लॉग में हिटमैन की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा जिस तरह से कप्तानी कर रहे हैं, खासतौर पर टी-20 में, वह लाजवाब है। बता दें कि टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने लखनऊ में लगाई गई रेकॉर्ड सेंचुरी की चर्चा करते हुए कहा लिखा, 'मैं रोहित की कप्तानी से काफी प्रभावित हूं। वह किसी सैनिक की तरह से टी-20 में कप्तानी संभाल रहे हैं। फील्ड पर वह रक्षात्मक होते हैं और उनकी योजना सटीक होती है। टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करते हैं। उन्होंने लखनऊ में टी-20 इंटरनैशल का चौथा शतक लगाया, वैसा प्रदर्शन वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है।' 

उन्होंने शिखर और रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा लिखा, 'शिखर को फॉर्म में देखने अच्छा लगा। उन्होंने और रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत को बड़ी जीत दिलाई। यह अलग बात है कि कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे थे, लेकिन कायरन पोलार्ड और डैरेन ब्रावो थे, जो टीम को जीत दिलाने में सक्षम थे। विंडीज के युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम भी टक्कर दी।' उल्लेखनीय है कि एशिया कप के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने रोहित की तुलना वेस्ट इंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड से की थी। उन्होंने कहा था कि एशिया कप में कप्तानी कर रहे हिटमैन अपनी भावनाओं पर आसानी से काबू पा लेते हैं। उन्होंने कहा था- अगर कोई फील्डर कैच छोड़ देता है तो कप्तान रोहित अपने इमोशन (भावनाओं) पर काबू रखते हैं। वह हल्का सा मुस्कुराते हैं और अपनी फील्डिंग पोजिशन पर वापस चले जाते हैं।