पानी को लेकर निगम के खिलाफ रहवासियों का आक्रोश सड़को पर, जमकर हुई नारेबाजी

पानी को लेकर निगम के खिलाफ रहवासियों का आक्रोश सड़को पर, जमकर हुई नारेबाजी

इंदौर
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या होती है लेकिन इंदौर के एक क्षेत्र की अलग - अलग कालोनियों के रहवासियों को पानी तो मिल रहा है लेकिन ऐसा पानी की उसे पीना तो दूभर बल्कि अन्य रोजमर्रा के कामो में भी उपयोग नही लाया जा सकता है। सालो से गंदे पानी की समस्या झेल रहे रहवासियों का आक्रोश आखिरकार, रविवार को फुट पड़ा और नलों से आ रहे गन्दे पानी को लेकर वे सड़को पर उतर आए और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

दरअसल, इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहवासी दोहरे संकट की मार झेल रहे है।एक और भीषण गर्मी में पानी की किल्लत वहीं दूसरी और पीने का गंदा पानी बीमारी और दूसरी परेशानी का सबब बना हुआ है। रविवार को कुशवाह नगर ,प्रिंस नगर और ऋषि नगर के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में बीते करीब 4 सालों से नर्मदा का ड्रेनेज मिला पानी आ रहा है।जो पीने के काम तो दूर बल्कि दूसरे किसी काम नहीं आता। बार बार निगम के जिम्मेदारों को शिकायत किये जाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।परेशान रहवासियों ने रविवार को गंदा पानी सड़क पर रखकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। निगम और क्षेत्रीय पार्षद की अनदेखी के कारण अब रहवासियों को  अब टैंकरों से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। हालांकि निगम के जिम्मेदारो की ओर से कोई मुनासिब जबाव नही दिया है लिहाजा रहवासी उग्र आंदोलन करने का मन बना रहे है।