पुरुषों के बालों को झड़ने से रोक देंगे घर पर बने ये 4 हेयर मास्क

पुरुषों के बालों को झड़ने से रोक देंगे घर पर बने ये 4 हेयर मास्क

बालों के झड़ने की समस्या ने सिर्फ महिलाएं परेशान हैं बल्कि पुरुषों में भी यह समस्या काफी आम है। बालों का झड़ना यानी हेयरफॉल को रोकने के लिए लोग क्या-क्या तरीके नहीं अपनाते, लेकिन फिर भी परेशानी जस की तस है। आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क बताने जा रहे हैं जो घर के बने हैं और बालों का झड़ना रोकने में काफी हद तक मददगार हैं।

दही और नींबू का हेयर मास्क
बालों के लिए दही और हेयर का मास्क काफी मदद करता है। इसके लिए 3-4 चम्मच दही में 1 या 2 नींबुओं का रस मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर बालों की जड़ों में लगाएं। हफ्ते में कम से कम 2 दिन ऐसा करें और फिर 2-3 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। बाद में हल्के गुनगुने पानी से सिर धो लें और थोड़ी देर बाद माइल्ड शैंपू कर लें

शहद का हेयर मास्क
बालों को मजबूत और कोमल बनाने में शहद भी काफी लाभदायक है। इसके लिए शहद को बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और एक पॉलिथीन से बालों को कवर कर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सिर धोने के बाद सिर में अच्छी तरह से नींबू का रस लगाएं और शैंपू कर लें।

अंडे का हेयर मास्क
अंडे का मास्क भी हेयरफॉल को रोकने में मदद करता है। घर पर हेयर मास्क बनाने के लिए उसके सफेद हिस्से को अलग कर लें और उसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑइल मिला लें। अब इससे बालों की जड़ों की अच्छी तरह से चंपी करें और 2 घंटे तक रहने दें। इसके बाद अच्छी तरह शैंपू कर लें

केले और शहद का हेयर मास्क
केला न सिर्फ पेट के लिए अच्छा है, बल्कि इसे बालों के लिए भी एक अच्छा हेयर मास्क माना जाता है। पके केले पीसकर उसमें नींबू, शहद और थोड़ा सा ऑलिव ऑइल मिला लें और फिर इसका पेस्ट बनाकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं।