पुलिसवाले बिना वर्दी दफ्तर आए तो होगी कार्रवाई

पुलिसवाले बिना वर्दी दफ्तर आए तो होगी कार्रवाई

पटना
वर्दी में दफ्तर नहीं आनेवाले पुलिस अधिकारियों और जवानों पर अनुशासन का डंडा चलेगा। वर्दी में नहीं आने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया। पुलिसवालों को हिदायत दी गई यदि वह वर्दी में दफ्तर नहीं आते हैं तो हर हाल में कार्रवाई होगी।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अक्सर देखा जा रहा है कि विभिन्न दफ्तरों में तैनात कई सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक वर्दी में नहीं आते हैं। यह नियम के खिलाफ है और इससे अनुशासन कमजोर पड़ता है। कार्यालय के सबसे वरीय पुलिस अधिकारी  यह सुनिश्चित करें कि सभी पुलिसवाले वर्दी में आएं। यदि कोई इस आदेश के बाद भी वर्दी में नहीं आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

पुलिस की पहचान वर्दी से होती है। अमूमन तमाम पुलिस दफ्तरों में जवान से लेकर अफसर तक को वर्दी में देखा जाता है पर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) और विशेष शाखा में यह लागू नहीं होता है। नियम के तहत वहां वर्दी में नहीं आना है। ऐसे में इन कार्यालयों में तैनात पुलिस अफसर और जवान इस आदेश से मुक्त होंगे।