पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत

नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लगातार 11वें दिन भी राहत मिली है। इस अवधि में न तो पेट्रोल सस्ता हुआ है और न ही डीजल, लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले 11दिन से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके बावजूद देश के कई राज्यों और लगभग सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल 100 के पार है। आज पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल के नए रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। आज यानी बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। । देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान औ सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है। जबकि, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का दाम 85.28 रुपये और डीजल 83.79 रुपये प्रति लीटर है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल के रेट में करीब 28 रुपये का अंतर है।