प्रदेश एसोसिएशन का ऐलान, 'छह सितंबर को बंद रहेंगे एमपी के सभी पेट्रोल पंप'
भोपाल
SC/ST एक्ट के विरोध में होने वाले आंदोलन को देखते हुए मध्य प्रदेश पेट्रोल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला किया है. बंद को देखते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप को छह सितंबर को शाम 4 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है.
एसोसिएशन ये निर्णय बंद के दौरान अप्रिय घटना से बचने के लिए किया है. दरअसल, प्रदेश सहित पूरे देश में हो रहे SC/ST एक्ट को लेकर विरोध में सवर्ण संगठनों ने छह सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है.
वहीं बंद को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार में प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा है. और शिवपुरी, दतिया के बाद मुरैना, भिंड, श्योपुर और छतरपुर धारा 144 लगाई गई है और पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय को मध्य प्रदेश के 45 ज़िलों में बंद के प्रभावी असर का इनपुट मिला है. इस बंद का सपाक्स के साथ 35 संगठनों ने समर्थन किया है. इनपुट के बाद PHQ ने सभी संभागों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स मुहैया करा दिया है.

bhavtarini.com@gmail.com 
