प्रधानमंत्री का अमेठी दौरा ऐतिहासिक होने के साथ-साथ विकास को देगा नई ऊंचाई: योगी

अमेठी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री का अमेठी दौरा ऐतिहासिक होने के साथ-साथ विकास को नई ऊंचाई देगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद अमेठी में विभिन्न जनोपयोगी विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास से वर्षों से कांग्रेस, सपा और बसपा सरकारों की उपेक्षा झेल रहे इस क्षेत्र के विकास के लिए चल रही योजनाओं को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अमेठी और उत्तर प्रदेश की जनता अपने प्रिय प्रधानमंत्री का स्वागत करने को उत्सुक है। आपके मार्गदर्शन में विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर उत्तर प्रदेश की गति को और द्रुत करने के लिए आपका अमेठी आगमन पर प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन।