प्रियंका गांधी को महासचिव बनाना वंश परंपरा का द्योतक : नरेंद्र सिंह तोमर

शिवपुरी
प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि ये परिवारवाद एवं वंश परंपरा का द्योतक है और इसमें नया कुछ नहीं है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज शाम संवाददाताओं से चर्चा करते हुए तोमर ने कहा कि गांधी तो पहले से ही राजनीति में सक्रिय थीं। उन्हें महासचिव बनाना परिवारवाद और वंश परंपरा का द्योतक है, इसमें नया कुछ भी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा उत्तरप्रदेश में दो महासचिव बनाकर उन्हें कमान दिए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गांधी पहले से ही उत्तरप्रदेश की राजनीति में सक्रिय रही हैं, तब भी कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिला था। तोमर आज दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी के करैरा एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए हुए थे।