श्योपुर में फर्जी वोटिंग पर जमकर विवाद, कांग्रेस-बसपा के एजेंट भिड़े
श्योपुर
श्योपुर में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग की शिकायत पर विवाद, कांग्रेस और बीएसपी के एजेंट भिड़े. इसके बाद जमकर पथराव हुआ. विजयपुर इलाके के बांगरोद गांव के पुलिंगबूथ का मामला है. पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है.
भिंड की लहार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद सिंह भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमरीश शर्मा गुड्डू को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है. उन्हें विश्रामगृह के कक्ष में बैठाया गया है.
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मतदान किया उन्होंने कहा कि हवा किस तरफ है आपको पता चल जाएगा. ईवीएम मशीनों में हो रही खराबी पर उन्होंने कहा कि हमने आयोग से इस बारे में शिकायत की है. और वक़्त बढ़ाने के लिए भी आयोग से कहा गया है.