बारिश थमी, लेकिन सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठंडक
रायपुर
दक्षिण तट पर उठे फेथाई चक्रवात का प्रभाव खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश तो थम गई है, लेकिन शीतलहर चल रही है। मंगलवार को रायपुर समेत प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर को हल्की धूप भी हुई। इसके बाद हवा में नमी बरकरार है और लोग ठिठुर रहे हैं।
शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। चक्रवात के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश हो रही थी।
मंगलवार की सुबह बारिश थमने के बाद भी बदली छाई रही। बेमौसम बारिश से आज जहां सर्द हवाओं के साथ ही ठंड बढ़ गई। वहीं उपर्जन केंद्रों में रखे धान के नुकसान होने की आशंका भी बढ़ रही है। जिन समितियों में कैप कवर है वहां पर इतनी मुश्किलें फिलहाल नहीं हैं।