बिकिनी में नजर आईं निधि भानुशाली

मुंबई
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. साल 2019 में इन्होंने शो को क्विट कर दिया था. एक्ट्रेस बीए की डिग्री ले रही हैं और अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं. यह पिछले कुछ समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन ब्यूटी से फैन्स के बीच चर्चा का विषय रहती हैं. हाल ही में इन्होंने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस बिकिनी में स्विमिंग करती नजर आ रही हैं.
जो लोग निधि भानुशाली को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, वह बखूबी जानते होंगे कि एक्ट्रेस को नेचर काफी पसंद है. निधि हर तरह से अपनी लाइफ को बेस्ट तरह से जीने में यकीन रखती हैं. एक्ट्रेस के कई वीडियोज हैं, जिनमें इनके रियल लाइफ अवतार एकदम अलग नजर आ रहा है. फैन्स का कहना है कि पुरानी सोनू तो बिल्कुल बदल गई हैं.
मजेदार है वीडियो का कैप्शन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि निधि ने ब्लू बिकिनी पहनी हुई है. बालों को बांधकर एक्ट्रेस स्विमिंग पूल में उतरती हैं. वीडियो के कैप्शन में निधि ने लिखा, "खुशी, वह भी जंगल के बीचों-बीच." इसके अलावा निधि एक डॉग के साथ चादर पर लेटी नजर आती हैं. बिकिनी का कवरअप पहनकर वह रिलैक्स करती दिखाई दे रही हैं. निधि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "क्या से क्या हो गया देखते-देखते." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "और भई क्या सोच रखा है, संन्यासी बनना है क्या प्लीज वापस आ जाओ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में और हां, भव्या को भी लेते आना." एक और यूजर ने लिखा, "अरे, सोनू यह क्या दिखा दिया सुबह-सुबह. तुम तो पूरी बदल गईं रे."