बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
पटना
पटना समेत बिहार के कई हिस्सो में भारी बारिश के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगले 24 घंटे के भीतर पटना शहर के जलमग्न क्षेत्रों से पानी निकाल दिया जाएगा ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को गंभीर बताते हुए राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रेड्डी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम बिहार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो अन्य अर्द्धसैनिक बल रवाना होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा हैं। मेरे सहयोगी नित्यानंद राय गृह मंत्रालय में मामले को देख रहे हैं। बिहार के साथ ही कर्नाटक में भी स्थिति गंभीर है।
रेड्डी ने कहा कि राज्य से रिपोर्ट मिलने के बाद, केंद्रीय टीम वहां जाएगी और राज्य की मदद की जाएगी। एनडीआरएफ की 20 टीमों को राज्य में तैनात किया गया है। इनमें करीब 900 बचावकर्ता शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह टीमों को पटना में तैनात किया गया है, जहां बीते तीन दिन में भारी बारिश हुई है और पानी भर गया है। बचाव एवं राहत अभियान में भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है।
कांग्रेस का बिहार सरकार पर हमला
वहीं, बिहार की इस स्थिति पर कांग्रेस ने चिंता जताई और बिहार सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने यह भी कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार को कम से कम इंसानियत की खातिर राहत एवं बचाव कार्य तेज करना चाहिए। शक्ति सिंह ने संवाददाताओं से कह कि बिहार खासकर पटना की जो हालत हुई है उसे देखने के बाद इंसानियत वाले किसी भी व्यक्ति को नींद नहीं आएगी। सोनिया और राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने एक भी शब्द में राजनीति नहीं की।
42 लोगों की हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि भारी बारिश और बाढ़ से बिहार में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है। भागलपुर में 10, गया में 6, पटना एवं कैमूर में 4-4, खगड़िया और भोजपुर में 3-3, बेगूसराय, नालंदा और नवादा में 2-2, पूर्णिया, जमुई, अरवल, बांका, सीतामढ़ी और कटिहार में 1-1 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से पटना के जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों के बीच फूड पैकेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री गिरायी जा रही है।